Pastor Amrit Sandhu Ministry - Aur Church
Pastor Amrit Sandhu Ministry - Aur Church |
GET READY FOR SUNDAY HOLY COMMUNION PRAYER SERVICE (09-01-2022)
जो मेरा मांस खाता और मेरा लहू पीता है, वह मुझ में स्थिर बना रहता है, और मैं उस में। (यूहन्ना 6:56)
तैयार हो जाएं रवीवार प्रभु भोज प्रार्थना सभा के लिए। हमारा विश्वास है कि अगर आप परमेश्वर के बदन को जो हमारे लिए तोड़ा गया और उसके लहू को जो हमारे पापों के लिए बहाया गया ग्रहण करेंगे तो परमेश्वर का लहू जो हाबेल के लहू से उत्तम बातें बोलता है वो आपके शरीर में चंगाई , आपके परिवार में शांति और आपकी ज़िन्दगियों में सफलता के लिए बोलेगा।
याद रखें चंगाई आपका भाग है, शुटकारा आपका भाग है। इस प्रभु भोज प्रार्थना सभा सभा में आएं और अपने भाग को ग्रहण करें। क्योंकि ज़िंदा परमेश्वर की उपस्थिति आपको बीमार नहीं छोड़ेगी, आपको अंधकार के बंधनों में नहीं छोड़ेगी, आप आज़ाद होंगे और उद्धार पाएँगे यीशु मसीह के नाम में।आमीन
परमेश्वर आपको आशीषित करे।
He who eats my flesh and drinks my blood abides in me, and I in him. (John 6:56)
Get ready for the Sunday Lord's Supper prayer meeting. We believe that if you accept God's body that was broken for us and His blood that was shed for our sins, then the blood of God who speaks better things than the blood of Abel will heal your body, your family. Will speak for peace and success in your lives.
Remember healing is your part, Shutkara is your part. Come to this Lord's Supper prayer meeting and receive your share. Because the presence of the living God will not leave you sick, will not leave you in the shackles of darkness, you will be free and be saved in the name of Jesus Christ. Amen
God bless you.
0 Comments