धरती पर नफिलीम - Naphilim on Earth

 कहानी 8

धरती पर नफिलीम

सोचिए, आप कहीं जा रहे हैं कि अचानक आपके सामने एक लंबा-चौड़ा आदमी आ जाता है। ऐसे में क्या आप डर नहीं जाएँगे? आज से हज़ारों साल पहले इस धरती पर ऐसे ही लंबे-चौड़े लोग रहा करते थे। वे इतने लंबे होते थे कि अगर आपके घर के अंदर खड़े हो जाते, तो उनका सिर छत से लग जाता। आखिर ये लोग थे कौन? बाइबल इन्हें नेफिलीम कहती है और ये स्वर्गदूतों के बच्चे थे। स्वर्गदूतों के बच्चे, यह कैसे हो सकता है?


क्या आपको वह बुरा स्वर्गदूत शैतान याद है, जो लोगों को बिगाड़ने पर तुला हुआ था? वह सिर्फ लोगों को ही नहीं, परमेश्‍वर के अच्छे स्वर्गदूतों को भी बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। अफसोस, कुछ स्वर्गदूत उसकी बातों में आ गए। उन स्वर्गदूतों ने वह काम करना बंद कर दिया, जो परमेश्‍वर ने उन्हें स्वर्ग में दिया था। क्यों? क्योंकि उन्होंने धरती पर सुंदर-सुंदर औरतों को देखा और वे उनके साथ रहना चाहते थे। फिर क्या था, वे इंसान बनकर धरती पर आए और अपनी-अपनी पसंद की औरतों से शादी कर ली। बाइबल कहती है कि ऐसा करना गलत था, क्योंकि परमेश्‍वर ने स्वर्गदूतों को स्वर्ग में रहने के लिए बनाया था, ना कि धरती पर।


आगे चलकर इन औरतों के बच्चे हुए। पहले तो ये बच्चे एकदम दूसरे बच्चों की तरह दिखते थे। मगर एक बार जब वे बढ़ने लगे, तो वे बड़े, बड़े, और बड़े होते गए। वे इतने बड़े हो गए कि बाकी सब लोगों से ज़्यादा लंबे और ताकतवर बन गए। इन्हीं को नेफिलीम कहा जाता था।


नेफिलीम बहुत बुरे लोग थे। बड़े और ताकतवर होने की वजह से वे अपने से छोटे लोगों को मारते थे और उनकी चीज़ें छीन लेते थे। वे सभी को ज़बरदस्ती अपने जैसा बुरा बनाना चाहते थे।


एक नफिलीम, एक परिवार से उसका खाना छीन रहा है

क्या हनोक के मरने के बाद धरती पर एक भी अच्छा इंसान नहीं रह गया था? ऐसी बात नहीं है। धरती पर एक अच्छा आदमी था और उसका नाम था, नूह। नूह हमेशा वही करता था, जो परमेश्‍वर उसे करने के लिए कहता था।


एक दिन परमेश्‍वर ने नूह से कहा कि वह जल्द ही सब बुरे लोगों का नाश करेगा। लेकिन परमेश्‍वर नूह, उसके परिवार और कई जानवरों को बचानेवाला था।


Naphilim on Earth

Imagine, you're going somewhere that suddenly a tall man comes in front of you. Won't you be afraid? Thousands of years ago, such tall people lived on this earth. They were so tall that if they stood inside your house, their heads would have hit the roof. After all, who were these people? The Bible calls them Nephilime, and they were the children of angels. How can this be, the children of angels? 

Do you remember the evil angel Satan who was bent on perverting people? He was trying to spoil not only the people but also the good angels of God. Sadly, some angels got into his words. The angels stopped doing what The God gave them in heaven. why? For they saw beautiful women on earth and wanted to live with them. Then they came to earth as human beings and married women of their choice. The Bible says it was wrong to do so It was wrong to do so, for God made angels to live in heaven, not on earth.


Later, these women had children. At first, these children looked like other children. But once they began to grow, they grew older, bigger, and older. They grew up to be taller and stronger than everyone else. These were called nephilim. 

Nephilim was a very bad people. Being big and powerful, they killed and snatched away their things. They wanted to force everyone to be as bad as themselves. 

Was there not a single good person on earth after Enoch died? That is not the case. There was a good man on earth and his name was Noah. Noah always did what The Lord asked him to do.


One day, The God told Noah that he would soon destroy all the bad people. But God was the rescuer of Noah, his family and many animals.

Post a Comment

0 Comments