कहानी 7
एक बहादुर आदमी
धरती पर धीरे-धीरे लोगों की गिनती बढ़ने लगी। मगर उनमें से बहुत-से लोग कैन की तरह बुरे काम करते थे। पर एक आदमी उन सबसे अलग था। उसका नाम था, हनोक। हनोक एक बहादुर आदमी था और कोई बुरा काम नहीं करता था। वह परमेश्वर का कहना मानता था।
हनोक के दिनों में, एक दुष्ट आदमी ने दूसरे आदमी का खून कर दिया
क्या आपको मालूम है, उस समय के लोग इतने बुरे काम क्यों करते थे? याद है, किसने आदम और हव्वा से परमेश्वर की बात न मानने के लिए कहा था? किसने उन्हें वह फल खाने के लिए कहा था, जिसे खाने से परमेश्वर ने मना किया था? जी हाँ, वह कोई और नहीं, एक बुरा स्वर्गदूत था। बाइबल में उसे शैतान कहा गया है। वह सबको अपने जैसा बुरा बनाना चाहता है।
एक दिन यहोवा परमेश्वर ने हनोक से कहा कि वह सब लोगों को एक बात बताए। वह बात शायद किसी को भी पसंद न आती। जानते हैं वह बात क्या थी? वह यह कि ‘परमेश्वर सब बुरे लोगों का नाश करनेवाला है।’ यह बात सुनकर लोगों का चेहरा ज़रूर गुस्से से लाल हो गया होगा। उन्होंने शायद हनोक को मार डालने की भी कोशिश की होगी। सोचिए, ऐसे में लोगों को परमेश्वर की बात बताने के लिए हनोक को कितनी बहादुरी से काम लेना पड़ा होगा।
हनोक के दिनों में लोग बुरे काम करते हुए
परमेश्वर ने हनोक को उन बुरे लोगों के बीच ज़्यादा दिन नहीं रहने दिया। हनोक सिर्फ 365 साल ज़िंदा रहा। हम क्यों “सिर्फ 365 साल” कह रहे हैं? क्योंकि उस समय के लोग आज के लोगों से ज़्यादा ताकतवर होते थे और उनकी उम्र बहुत लंबी होती थी। जैसे, कुछ लोग 800 या 900 साल तक ज़िंदा रहते थे। हनोक का बेटा, मतूशेलह तो 969 साल तक जीया!
हनोक के मरने के बाद, लोग और भी बुरे-बुरे काम करने लगे। बाइबल कहती है कि ‘वे हमेशा बुरी बात ही सोचते थे’ और ‘धरती पर चारों तरफ मार-काट मची हुई थी।’
पता है इस कदर बुराई बढ़ने की एक वजह क्या थी? वह यह कि शैतान लोगों को एक नए तरीके से बुरे काम करने के लिए बहका रहा था।
A Brave man
The number of people on earth gradually increased. Many of them, however, did bad things like Cain. But a man was different from them. His name was Enoch. Enoch was a brave man and did no bad things. He believed in Parameswara's point.
Do you know why the people of that time used to do so bad things? Remember, who asked Adam and Eve not to obey God? Who asked them to eat the fruit that Parmeshwar had refused to eat? Yes, he was none other than a bad angel. The Bible says that he is called Satan. He wants to make everyone as bad as himself.
One day Jehovah Parameswara asked Enoch to tell all the people one thing. Perhaps no one liked that. Do you know what that was? That is, 'God is going to destroy all the bad people.' People must have turned red with anger when they heard this. They may have tried to kill Enoch, too. Imagine how bravely Enoch must have had to be to tell people about God.
The God did not let Enoch stay among the bad guys for long. Enoch lived for just 365 years. Why are we saying "just 365 years"? Because the people of that time were stronger than the people of today and were much longer. For example, some lived for 800 or 900 years. Enoch's son, Mattuschelh, lived for 969 years!
After Enoch died, people began to do even worse. The Bible says that "they always thought bad things" and "the earth was full of violence. ’
Do you know what was one of the reasons for this growing evil? That satan was seducing people to do bad things in a new way.
0 Comments