कहानी 5
मुश्किल ज़िंदगी की शुरूआत
अदन बगीचे के बाहर आदम और हव्वा को बहुत-सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पहली बात, अब उन्हें खाना आसानी से नहीं मिलता था। इसके लिए उन्हें बड़ी मेहनत करनी पड़ती थी। क्योंकि वहाँ मीठे-रसीले फलों के पेड़ नहीं थे। इसके बजाय, चारों तरफ सिर्फ काँटेदार झाड़ियाँ थीं। आदम और हव्वा पर ये सारी मुसीबतें इसलिए आयीं, क्योंकि उन्होंने परमेश्वर की बात नहीं मानी और उससे दोस्ती तोड़ दी।
लेकन उससे भी बुरा यह हुआ कि अब आदम और हव्वा हमेशा तक नहीं जी पाते। याद है, परमेश्वर ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि अगर वे उस पेड़ का फल खाएँगे तो मर जाएँगे। उनके साथ वही हुआ। जिस दिन से उन्होंने वह फल खाया उस दिन से वे बूढ़े होने लगे और आखिर में मर गए। सच, परमेश्वर की बात न मानकर उन्होंने कितनी बड़ी भूल की!
जब आदम और हव्वा को अदन बगीचे से बाहर निकाल दिया गया, उसके बाद ही उनके बच्चे पैदा हुए। इसका मतलब यह हुआ कि अब उनके बच्चों को भी बूढ़ा होना और मरना पड़ेगा।
काश! आदम और हव्वा ने यहोवा का कहा माना होता। तब वे और उनके बच्चे सुख से रहते। इतना ही नहीं, वे सब आज भी ज़िंदा होते और हमेशा तक खुशी-खुशी जीते। फिर न तो कोई बीमार होता और न बूढ़ा। यहाँ तक कि कोई मरता भी नहीं।
परमेश्वर चाहता है कि सब लोग खुशी से रहें। वह वादा करता है कि एक दिन ऐसा ज़रूर होगा। तब न सिर्फ पूरी धरती खूबसूरत बन जाएगी, बल्कि सभी इंसानों की सेहत भी अच्छी हो जाएगी। और सब एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाएँगे। साथ ही, परमेश्वर के संग भी उनकी दोस्ती हो जाएगी।
मगर परमेश्वर का कहना न मानने की वजह से हव्वा की उसके साथ दोस्ती टूट गयी। इसलिए जब उसने बच्चों को जन्म दिया, तो परमेश्वर ने उसकी मदद नहीं की। इस वजह से उसे बहुत दर्द हुआ। देखा, परमेश्वर की बात न मानने से क्या हुआ।
आदम और हव्वा के कई बेटे और बेटियाँ हुईं। उन्होंने अपने पहले बेटे का नाम, कैन रखा और दूसरे का हाबिल।
The Beginning of A Difficult Life
Adam and Eve faced a lot of hardships outside the Garden of Aden. First, they no longer got food easily. They had to work hard for it. Because there were no sweet-juicy fruit trees. Instead, there were only thorny bushes all around. Adam and Eve were in trouble because they refused to listen to God and broke up with him.
But worse, Adam and Eve are no longer able to live forever. Remember, The God had already told them that if they ate the fruit of that tree, they would die. That's what happened to them. From the day they ate the fruit, they began to grow old and eventually died. In fact, what a mistake they made without obeying God!
It was only after Adam and Eve were thrown out of the Garden of Aden that their children were born. This means that now their children will also have to grow old and die.
denoting wish or desire! Adam and Eve would have obeyed Jehovah. Then they and their children lived happily. Not only that, they would still be alive and live happily forever. Then no one would be sick or old. Even no one dies.
God wants everyone to be happy. He promises that one day this will happen. Then not only will the whole earth become beautiful, but all human beings will also be in good health. And all will become good friends. At the same time, they will also become friends with God.
However, Eve's friendship with Him was shattered by The Lord's refusal to obey him. So when she gave birth to children, God did not help her. This caused him a lot of pain. See what happened when i did not listen to God.
Adam and Eve had many sons and daughters. He named his first son, Cain, and the other abel.aa
0 Comments