पहला मेघधनुष - The first rainbow

 कहानी 11

पहला मेघधनुष

क्या आपको मालूम है, जब नूह अपने परिवार के साथ जहाज़ से बाहर निकला, तो सबसे पहले उसने क्या किया? उसने परमेश्‍वर के लिए कुछ जानवरों की बलि चढ़ायी। आप यहाँ नीचे दी तसवीर में उसे ऐसा करते हुए देख सकते हैं। यह बलि, नूह की तरफ से परमेश्‍वर के लिए तोहफा था। क्योंकि परमेश्‍वर ने नूह और उसके परिवार की जान बचायी थी।

आपको क्या लगता है, क्या परमेश्‍वर नूह के तोहफे से खुश हुआ? जी हाँ, वह बहुत खुश हुआ। इसलिए उसने नूह से वादा किया कि वह फिर कभी बाढ़ से दुनिया का नाश नहीं करेगा।

नूह और उसका परिवार परमेश्‍वर का धन्यवाद करने के लिए भेंट चढ़ा रहे हैं

कुछ समय बाद, सारी ज़मीन सूख गयी । नूह और उसके परिवार ने जहाज़ के बाहर फिर से अपना काम-काज शुरू कर दिया। परमेश्‍वर ने उन्हें आशीर्वाद दिया: ‘तुम ढेर सारे बच्चे पैदा करो, ताकि सारी धरती पर लोग हो जाएँ।’

परमेश्‍वर जानता था कि आगे चलकर लोग इस बाढ़ के बारे में सुनकर डर सकते हैं। वे शायद सोचें कि कहीं परमेश्‍वर फिर से बाढ़ न लाए। इसलिए यहोवा ने अपने इस वादे की याद दिलाने के लिए एक निशानी दी। पता है वह निशानी क्या थी? मेघधनुष। मेघधनुष में सुंदर-सुंदर रंग होते हैं। यह अकसर आसमान में तब दिखायी देता है, जब बारिश के बाद सूरज चमकने लगता है। क्या आपने कभी मेघधनुष देखा है? क्या आपको यहाँ तसवीर में मेघधनुष दिखायी दे रहा है?

परमेश्‍वर ने कहा: ‘मैं अब कभी इंसानों और जानवरों को बाढ़ से खत्म नहीं करूँगा। मैं अपना मेघधनुष बादलों के बीच डालता हूँ। और जब भी मेघधनुष दिखायी देगा, मैं उसे देखकर अपना यह वादा याद करूँगा।’अब से जब भी आपको मेघधनुष दिखायी दे, तो आपको क्या याद आना चाहिए? जी हाँ, यहोवा का वादा कि वह फिर कभी धरती को बाढ़ से नाश नहीं करेगा।

The first rainbow

Do you know what Noah did when he came out of the ark with his family? He sacrificed some animals for God. You can see him doing this in the picture below here. This sacrifice was a gift from Noah to God. Because God saved the lives of Noah and his family. 

Do you think God was pleased with Noah's gift? Yes, he was very happy. So he promised Noah that he would never again destroy the world by the flood. 

After some time, the whole land dried up. Noah and his family began their work again outside the ark. God blessed them: 'You must have many children, so that there may be people all over the earth.' ’ 

God knew that in the long run, people could be afraid to hear about this flood. They may think that God will not flood again. So Jehovah gave a sign to remind him of his promise. Do you know what that sign was? The rainbow. There are beautiful colors in the rainbow. It is often seen in the sky when the sun starts to shine after the rain. Have you ever seen a rainbow? Do you see the rainbow in the picture here?


 

God said: "I will never again eliminate humans and animals from the flood. I put my rainbow among the clouds. And whenever the rainbow appears, I will remember my promise when I see him. ’ From now on, whenever you see the rainbow, what should you miss? Yes, Jehovah promises that he will never again destroy the earth with a flood.

Post a Comment

0 Comments