इसहाक को मिली अच्छी पत्नी - Isaac got a good wife.

 कहानी 16

इसहाक को मिली अच्छी पत्नी


इस तसवीर में आप जिस औरत को देख रहे हैं, जानते हैं वह कौन है? वह रिबका है। और वह जिस आदमी से मिलने आ रही है, वह इसहाक है। रिबका की इसहाक से शादी होनेवाली है। लेकिन यह सब हुआ कैसे?

बात यह थी कि इसहाक का पिता, इब्राहीम चाहता था कि उसके बेटे की शादी किसी अच्छी लड़की से हो। मगर वह यह नहीं चाहता था कि उसका बेटा कनान देश की किसी लड़की से शादी करे। क्यों? क्योंकि कनान देश के लोग झूठे देवी-देवताओं की पूजा करते थे। इसलिए इब्राहीम ने अपने एक नौकर को बुलाकर कहा: ‘मैं चाहता हूँ कि तुम हारान शहर में मेरे रिश्‍तेदारों के पास जाओ। और वहाँ मेरे बेटे के लिए एक अच्छी लड़की चुनो।’

इब्राहीम का नौकर फौरन अपने साथ दस ऊँटों को लेकर निकल पड़ा। उसे बहुत दूर जाना था। आखिर में जब वह हारान पहुँचा, तो एक कुएँ के पास रुक गया। शाम होनेवाली थी और इसी समय शहर की औरतें कुएँ पर पानी भरने आती थीं। इसलिए इब्राहीम के नौकर ने यहोवा से प्रार्थना की: ‘हे परमेश्‍वर, ऐसा हो कि जो लड़की मुझे और मेरे ऊँटों को पानी पिलाए, वह वही लड़की हो जिसे तू ने इसहाक की पत्नी बनने के लिए चुना है।’

तभी रिबका वहाँ पानी भरने आयी। जब नौकर ने रिबका से पानी माँगा तो रिबका ने उसे पानी पिलाया। इसके बाद, रिबका ने उसके सारे ऊँटों को भी पानी पिलाया। यह बड़ी मेहनत का काम था, क्योंकि ऊँट एक ही बार में बहुत सारा पानी पीते हैं।


जब रिबका ने सबको पानी पिला दिया, तब इब्राहीम के नौकर ने उससे पूछा: ‘तुम्हारे पिता का क्या नाम है?’ रिबका ने कहा: ‘जी, बतूएल।’ यह सुनकर इब्राहीम का नौकर बहुत खुश हुआ। उसे पता था कि बतूएल, इब्राहीम के भाई नाहोर का बेटा है। फिर नौकर ने पूछा कि क्या वह उनके घर एक रात के लिए ठहर सकता है। रिबका ने कहा: ‘क्यों नहीं, आप हमारे घर में ज़रूर रुक सकते हैं।’ नौकर समझ गया कि यहोवा ने उसे इब्राहीम के रिश्‍तेदारों तक पहुँचने में मदद दी है। इसलिए नौकर ने घुटनों के बल गिरकर यहोवा का शुक्रिया अदा किया।

फिर इब्राहीम का नौकर रिबका के घर गया। रात में उसने, बतूएल और रिबका के भाई लाबान को अपने आने की वजह बतायी। बतूएल और लाबान, रिबका की शादी इसहाक से करवाने और उसे इब्राहीम के नौकर के साथ भेजने को तैयार हो गए। जब इस बारे में रिबका से पूछा गया, तो उसने कहा, ‘हाँ, मैं जाने के लिए तैयार हूँ।’ इसलिए अगले ही दिन वे ऊँटों पर बैठकर कनान देश जाने के लिए निकल पड़े।

जब वे कनान पहुँचे तो दिन ढल चुका था। रिबका ने एक आदमी को मैदान में टहलते देखा। वह आदमी कोई और नहीं, इसहाक था। जब इसहाक ने रिबका को देखा, तो वह बहुत खुश हुआ। असल में इसहाक की माँ सारा को मरे तीन साल हो गए थे, पर वह अब भी बहुत दुःखी रहता था। लेकिन रिबका के आ जाने से, इसहाक की ज़िंदगी में फिर से खुशी लौट आयी।

Isaac got a good wife.


You know who the woman you see in this picture is? She's Rebekah. And the man she is coming to meet is Isaac. Rebekah is about to get married to Isaac. But how did it all happen?



The thing was that Isaac's father, Abraham, wanted his son to be married to a good girl. But he didn't want his son to marry a girl from Canaan. why? Because the people of the country of Canaan used to worship false gods and goddesses. So Abraham called one of his servants and said: 'I want you to go to my relatives in the city of Haran.' And choose a good girl for my son there. ’

Abraham's servant immediately went out with him with ten camels. He had to go too far. Finally when he reached Haran, he stopped near a well. It was about to be evening and at this time the women of the city used to come to the well to fill water. So Abraham's servant prayed to the LORD: 'Let it be, O God, that the girl who gives me water and my camels, may be the same girl whom you have chosen to be Isaac's wife.' ’

Then Rebekah came there to fill the water. When the servant asked Rebekah for water, Rebekah gave him water. After this, Rebekah also watered all her camels. It was a lot of hard work, because camels drink a lot of water at once.

When Rebekah had watered everyone, Abraham's servant asked him: 'What is the name of your father?' Rebekah said: 'Yes, Bethuel.' Abraham's servant was very happy to hear this. He knew that Bethuel was the son of Abraham's brother Nahor. Then the servant asked if he could stay at their house for a night. Rebekah said: "Why not, you can definitely stay in our house. The servant understood that Jehovah had helped him to reach Abraham's relatives. So the servant fell to his knees and thanked Jehovah.

Then Abraham's servant went to Rebekah's house. At night, she told Betuel and Rebekah's brother Laban the reason for her arrival. Betuel and Laban agreed to marry Rebekah to Isaac and send him with Abraham's servant. When rebekah was asked about this, she said, 'Yes, I'm ready to go.' So the very next day they sat on camels and set out to go to the land of Canaan.

When they reached Canaan, the day was over. Rebekah saw a man walking in the field. The man was none other than Isaac. When Isaac saw Rebekah, he was very happy. In fact, Isaac's mother, Sarah, had been dead for three years, but he was still very sad. But with the arrival of Rebekah, joy returned to Isaac's life.

Post a Comment

0 Comments