याकूब, हारान गया - Jacob, Haran went

 कहानी 18

याकूब, हारान गया

याकूब हारान पहुँचने पर शहर के बाहर एक कुएँ के पास रुक गया। वहाँ उसे कुछ आदमी मिले, जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं। ये चरवाहे थे, जो अपनी भेड़ों की देखभाल कर रहे थे। याकूब ने उनसे पूछा: ‘आप लोग कहाँ से हैं?’



उन्होंने कहा: ‘हम हारान से हैं।’

याकूब ने फिर पूछा: ‘तो क्या आप लोग लाबान को जानते हैं?’

उन्होंने जवाब दिया: ‘हाँ, बिलकुल। वो देखो, उसकी बेटी राहेल अपनी भेड़ों के साथ आ रही है।’ क्या आप भी राहेल को दूर से आते देख सकते हैं?

जब याकूब ने राहेल को देखा, तो उसने कुएँ पर से पत्थर हटा दिया, ताकि राहेल की भेड़ें पानी पी सकें। फिर याकूब ने राहेल को सलाम किया और बताया कि वह उसकी बुआ का बेटा है। यह सुनकर राहेल बहुत खुश हुई। वह फौरन घर गयी और अपने पिता लाबान को इसकी खबर दी।

इससे लाबान भी बहुत खुश हुआ। फिर उसने याकूब से अपने घर में ठहरने के लिए कहा। बाद में जब याकूब ने लाबान से कहा कि वह राहेल से शादी करना चाहता है, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मगर इसके लिए लाबान ने याकूब के सामने एक शर्त रखी कि पहले याकूब को उसके यहाँ सात साल काम करना पड़ेगा। याकूब ने लाबान की शर्त मान ली, क्योंकि वह राहेल से बहुत प्यार करता था। लेकिन जब सात साल पूरे हो गए और शादी का वक्‍त आया, तो पता है क्या हुआ?

लाबान ने राहेल के बदले, अपनी बड़ी बेटी लिआ से याकूब की शादी करा दी। लेकिन याकूब तो राहेल से शादी करना चाहता था। इसलिए जब याकूब लाबान के यहाँ और सात साल काम करने के लिए तैयार हो गया, तो लाबान ने अपनी छोटी बेटी राहेल की शादी भी याकूब से करा दी। उस ज़माने में परमेश्‍वर आदमियों को एक-से-ज़्यादा शादी करने देता था। लेकिन आज ऐसा नहीं है। बाइबल कहती है कि एक आदमी की सिर्फ एक ही बीवी होनी चाहिए।


Jacob, Haran went

Jacob stopped near a well outside the city when he arrived in Haran. There he found some men, as you can see here. These were herders, who were taking care of their sheep. Jacob asked them, 'Where are you from?'


He said: "We're from Haran. ’ 

Jacob then asked: 'Do you know Laban, then?'


He replied, "Yes, of course. Look, her daughter Rachel is coming with her sheep. Can you also see Rachel coming from afar? 

When Jacob saw Rachel, he removed the stone from the well, so that Rachel's sheep could drink water. Then Jacob saluted Rachel and told her that he was her aunt's son. Rachel was very happy to hear this. She immediately went home and reported it to her father Laban.


This also made Laban very happy. Then he asked Jacob to stay in his house. Later, when Jacob told Laban that he wanted to marry Rachel, there was no place for his happiness. For this, However, Laban placed a condition before Jacob that jacob would have to work with him for seven years. Jacob accepted Laban's bet, because he loved Rachel very much. But when it's been seven years and the time for marriage came, you know what happened?

Laban married Jacob to his eldest daughter, Leah, in exchange for Rachel. But Jacob wanted to marry Rachel. So when Jacob agreed to work with Laban for another seven years, Laban married his younger daughter Rachel to Jacob. In those days, God allowed men to marry more than once. But that's not the case today. The Bible says that a man should have only one wife.

Post a Comment

0 Comments