एक खूबसूरत बगीचा - A Beautiful Garden

Story -2

A Beautiful Garden

Just look at this picture. Green trees, colorful flowers, all kinds of animals—everything is so beautiful, isn't it? Can you tell where are the elephants and lions in this?

After all, who made this beautiful garden? God. Let's take a look at what God has done to make this earth fit for us to live in.

First, God made green grass that covered the whole earth. Then he made all kinds of small plants, shrubs and trees. These trees and plants started growing slowly, due to which the whole earth started looking beautiful. Many of these trees and plants give us good things to eat.

Then God made fish, which swim in water, and birds, which fly in the sky. He also made dogs, cats, horses, all kinds of small and big animals. What animals live near your house? Shouldn't we be happy when God has made so many things for us?

In the end, God made a part of the earth the most beautiful. Every single thing in it was beautiful. God named that place, the Garden of Eden. He wanted the whole earth to be just like that garden.


But just look at this garden again. Do you know what God saw in this? 


Genesis 1:11-25; 2:8, 9.


एक खूबसूरत बगीचा

ज़रा इस तसवीर को तो देखिए। हरे-भरे पेड़, रंग-बिरंगे फूल, तरह-तरह के जानवर—सबकुछ कितना सुंदर है, है ना? क्या आप बता सकते हैं कि इसमें हाथी और शेर कहाँ हैं?


आखिर यह खूबसूरत बगीचा किसने बनाया? परमेश्‍वर ने। चलिए देखें कि परमेश्‍वर ने इस धरती को हमारे रहने लायक बनाने के लिए क्या-क्या किया।

सबसे पहले, परमेश्‍वर ने हरी-हरी घास बनायी जिससे पूरी ज़मीन ढक गयी। फिर उसने सब तरह के छोटे-छोटे पौधे, झाड़ियाँ और पेड़ बनाए। ये पेड़-पौधे धीरे-धीरे बढ़ने लगे, जिससे सारी धरती खूबसूरत दिखने लगी। इनमें से बहुत-से पेड़-पौधे हमें खाने के लिए अच्छी-अच्छी चीज़ें देते हैं।


उसके बाद परमेश्‍वर ने मछलियाँ बनायीं, जो पानी में तैरती हैं और चिड़ियाँ बनायीं, जो आसमान में उड़ती हैं। उसने कुत्ते, बिल्ली, घोड़े, सब तरह के छोटे-बड़े जानवर भी बनाए। आपके घर के आस-पास कौन-से जानवर रहते हैं? जब परमेश्‍वर ने हमारे लिए इतनी सारी चीज़ें बनायी हैं, तो क्या हमें खुश नहीं होना चाहिए?


आखिर में परमेश्‍वर ने धरती के एक हिस्से को सबसे ज़्यादा खूबसूरत बनाया। उसमें एक-एक चीज़ सुंदर थी। परमेश्‍वर ने उस जगह का नाम रखा, अदन बगीचा। वह चाहता था कि सारी धरती ठीक उस बगीचे की तरह बन जाए।


लेकिन ज़रा फिर से इस बगीचे को देखिए। पता है परमेश्‍वर को इसमें क्या कमी नज़र आयी? 


उत्पत्ति 1:11-25; 2:8, 9.



Post a Comment

0 Comments