It will be an eight-hour seminar in which Man of God Apostle Ankur Yoseph Narula...

 ***MENTORSHIP PROGRAM*** 

"जो तुम्हारे अगुवे है, और जिन्हों ने तुम्हें परमेश्वर का वचन सुनाया है, उन्हें स्मरण रखो; और उन के विश्वास का अनुकरण करो।" (इब्रानियों 13:7)

आप सभी पास्टर्स को सूचित किया जाता है कि 4 जनवरी 2022, दिन मंगलवार को MENTORSHIP PROGRAM होने जा रहा है जिस में सभी पास्टर्स को जो मेंटरशिप के तहत रजिस्टर्ड है आमंत्रित किया जाता है।

यह आठ घंटे का SEMINAR होगा जिसमें परमेश्वर के दास प्रेरित अंकुर युसूफ नरूला जी सभी पास्टर्स की अगुवाई करेंगें कि कैसे वे अपनी सेवकाई में बढ़ सकते हैं और परमेश्वर से अधिक अभिषेक को ग्रहण कर सकते हैं, परमेश्वर के राज्य को कैसे और बढ़ा सकते हैं, कैसे अपनी तथा अपनी कलीसिया की उन्नति कर सकते हैं, कैसे अपनी सेवकाई को और भी प्रभावशाली बना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक परमेश्वर का सुसमाचार पहुंचा कर उन्हें बचा सकते है।

इस प्रोग्राम मे परमेश्वर के दास सभी पास्टर्स को इन सब विष्यों पर अगुवाई करेंगे और परमेश्वर के दास सभी पास्टर्स पर हाथ रखकर प्रार्थना करेंगे।

अगर आप भी परमेश्वर के दास प्रेरित अंकुर युसूफ नरूला जी से मेंटरशिप लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

+91-77103-76999

स्थान:- द चर्च ऑफ़ साइंज एंड वंडर्स, गांव खाम्ब्रा, नज़दीक टी. वी. टॉवर, नकोदर रोड, जालंधर ,पंजाब (144026)

"Remember them which have the rule over you, who have spoken unto you the word of God: whose faith follow, considering the end of their conversation." (Hebrews 13:7)

All of the pastors are informed that the MENTORSHIP PROGRAM is going to be held on 4th January 2022, Tuesday, in which all the pastors who are registered under MENTORSHIP are invited.

It will be an eight-hour seminar in which Man of God Apostle Ankur Yoseph Narula Ji will lead all pastors that how they can grow in their ministry and receive more anointing from God, how to grow more in the kingdom of God, how they can grow themselves and their ministry, How to Grow the Church, Make Your Ministry More Effective, and Save as Many People as You Can by Bringing the Gospel of God to More People.

In this program, the Man of God will lead all the pastors on all these matters and He shall minister Layhand Prayer upon all the pastors.

If you also want to take mentorship from The Man of God Apostle Ankur Yoseph Narula Ji then you can contact on this phone number given below.

+91-77103-76999

Venue:- The Church of Signs and Wonders, Village Khambra, Near TV Tower, Nakodar Road, Jalandhar, Punjab (144026).

Post a Comment

0 Comments